श्रमिक कार्ड के फायदे
Jaisa ki hum sab jante hai hmara desh Vikash ki rah par hai
Hum Dino din aage badh rahe hai or ye Accha bhi hai kyuki jitna hum aage badhenge wo Apne desh ko fayda hai hum jittna Vikash karenge utna hi hmara desh aage badhega
But hmare bich abhi bhi ek
वर्ग aisa bhi Jo bahut pichdahua hai
Or उनको शिक्षा का
अभाव है
Par me Chahta hu ki aap MERI BAAT har gareeb मजदूर ko btao or unki मदद करो
कृपया मजदूरों का सहयोग करे क्योकिं मजदूर वर्ग में जानकारी का अभाव है।
सभी मान्यवर शिक्षको ,बुद्धिजीवियो ,अधिकारी,कर्मचारी,सामाजिक कार्यकर्ता ,मित्रो से निवेदन है कि श्रमिकों के लिए
"राजस्थान सरकार" द्वारा संचालित योजनाओं का अपने अपने विद्यालय मे सभी छात्र छात्राओ को श्रमिक कार्ड के फायदे बताए और इनके कार्ड बनवाने को कहे..... अगर इनके माता-पिता के इस वर्ष के परीक्षा परिणाम से पहले का श्रमिक कार्ड बना हुआ है तो सभी को इस वर्ष कि छात्रवृत्ति मिल जाएगी!
इसलिए मेरा आप लोगो से विनम्र निवेदन है कि आप इस सबंध मे प्रयास करे !
छात्रवर्ती योजना में वर्ष 2017-18 में आवेदन में जरूरी दस्तावेज
1.जो कक्षा पास की है उसकी अंक तालिका की प्रति
2.कमठा डायरी
3 भामाशाह ,आधार कार्ड ,बैंक डायरी ,एक रंगीन फ़ोटो (हिताधिकारी)
4.छात्र-छात्रा का आधार कार्ड
5.एक रंगीन फ़ोटो छात्र -छात्रा
6.ठेकेदार आधार कार्ड प्रति
---श्रमिक (मजदुर) कार्ड के फायदे*
1. लड़के के जन्म पर 20 हजार रुपये,
लड़की के जन्म पर 21 हजार रूपये मिलेंगे
(अधिकतम 2 बच्चों के जन्म पर )
2. श्रमिक कार्डधारी के बच्चो को पढ़ाई में मिलने वाली छात्रवर्ती
कक्षा 6 से 8 :- 8000 रुपये
कक्षा 9 से 12 :- 9000 रुपये
आईटीआई :- 9000 रुपये
डिप्लोमा :-10000 रुपये
बीए (BA) :-13000 रुपये
एमए (MA) :-15000 रुपये की *छात्रवर्ती (* निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना )पढ़ाई करने वाले छात्र (लड़के) को मिलेगी । लड़को को मिलने वाली राशि से 1000 रुपये अधिक छात्रा (लड़की) को मिलेगी ।
3. शुभशक्ति योजना- लड़की कि उम्र 18 वर्ष की होने पर तथा 8वी पास होने 55 हजार रूपये की सरकारी सहायता मिलेगी। (लड़की 8वीं पास हो, उम्र 18साल हो, श्रमिक कार्ड बने हुए 6 माह हो गए हो )
अधिकतम 2 लड़कियों को ही मिलेगी।
4. दुर्घटना होने पर 30 हजार से 3 लाख तक की सरकारी सहायता!
5.सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये सहायता !
6. दुर्घटना मृत्यु पर 5 लाख सरकारी सहायता
*श्रमिक कार्ड बनवाने की उम्र अवधि* :-
18 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र तक कोई भी पुरुष या महिला जो कमठा निर्माण संबधित या नरेगा कार्य करता हो ये श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं।
इसके अलावा भी अन्य बहुत सारे फायदे हैं ।
कृपया सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए समय पर अपने नजदीकी ई-मित्र पर आवेदन करे अथवा अधिक जानकारी के अपने नजदीकी श्रम विभाग से या mujhe aap mail से सम्पर्क कर sakte hai MERI mail id hai rajmayla@gmail.com
**अगर कोई सामाजिक कार्यकर्ता या ई-मित्र धारक कोई अन्य सेवाभावी व्यक्ति उक्त योजनाओं का मजदूरों को लाभान्वित करने के लिए सहायता करना चाहता है तो स्वागत है ।
सम्पर्क करे। rajmayla@gmail.com
Kaha se banvaye kitne paise lagte h
ReplyDeleteYe free of charge hai koi paise nhi lagte aap kisi e-mitra ya policy agent se banwa sakte hai
DeleteThank you for the Knowledge ! but, General knowledge (GK) is information that has been accumulated over time through various mediums. It excludes specialized learning that can only be obtained with extensive training and information confined to a single medium. General knowledge is an essential component of crystallized intelligence. GK in Hindi, Current Affiars in Hindi.
ReplyDeleteBhilwara
ReplyDeleteGaribon ke liye sharm card bahut badhiya card
ReplyDeleteVisit Gk in hindi 50 question answer for competitive exams
ReplyDeleteVisit-Indian history जीके सामान्यअध्ययन- 50 सबसे महत्वपूर्ण जीएस - जीके प्रश्न हिंदी में
Visit - Gk in hindi 50+Q&A -human body - normal temperature, water% etc - human body fact
Very Nice Article And Great Work SIR 100-easy-general-knowlegde-questions-and-answers
ReplyDelete