एक शपथ :- जो देश बदल देगी
दोस्तों आज में आपको कुछ ऐसी बाते बताउगा जिन्हें आप अपनी जिंदगी में लागू करोगे तो आपका ही नही देश का भी भविष्य बदल जायेगा
तो आओ शपथ लेते है
🙏🏾
*मैं अपना कोतवाल स्वयं हूं मैं खुद को अपराधों से बचाने के लिए शपथ लेता हूं कि* 👇🏽
✋🏼 *पहली शपथ*
मैं कभी किसी को अपने atm का पिन नहीं बताऊंगा चाहे वह मेरा सगा रिश्तेदार ही क्यों ना हो और फोन पर तो कदापि नहीं
✋🏼 *दूसरी शपथ*
मैं किसी भी लेनदेन संबंधी वार्ता किसी सार्वजनिक वाहन या रिक्शा आदि पर बैठकर नहीं करूंगा, फोन पर भी नहीं
✋🏼 *तीसरी शपथ*
मैं कभी भी किसी बैंक के अंदर किसी अनजान व्यक्ति का सहारा नहीं लूंगा ना ही किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करूंगा चाहे वह कितना भी मदद करने का बहाना बनाएं
✋🏼 *चौथी शपथ*
मैं कभी भी किसी ATM पर किसी दूसरे को अपना कार्ड चेक करने के लिए नहीं दूंगा
✋🏼 *पांचवी शपथ*
मैं कभी भी बस या ट्रेन में किसी का दिया हुआ कुछ भी ग्रहण नहीं करूंगा चाहे वह वह व्यक्ति उसे स्वयं भी क्यों ना खा रहा हो
✋🏼 *छठी शपथ*
मैं अपने घर के दरवाज़ों पर इंटरनल लॉक लगवा लूंगा ताकि बाहरी ताले लटके न दिखें
✋🏼 *सातवी शपथ*
मैं अपने घर/दुकान के आगे CCTV जरूर लगा लूंगा
✋🏼 *आठवीं शपथ*
यदि मेरे मोहल्ले में कोई संदिग्ध व्यक्ति जैसे कि कोई नया फेरीवाला या नया कबाड़ी आदि यह कोई घुमंतू दिखेगा तो मैं इसकी सूचना तत्काल 100 नंबर पर दूंगा
✋🏼 *नवी शपथ*
मैं बस अड्डा या टैक्सी टेंपो स्टैंड से ही गाड़ी में बैठूंगा अन्य किसी जगह पर यदि कोई मुझे सवारी बनाने के लिए कहेगा तो बीच रास्ते से नहीं बैठूंगा
✋🏼 *दसवीं शपथ*
मैं कभी भी किसी भी अजनबी व्यक्ति या फेरी लगाने वाले या गैस चूल्हा सफाई/बदलने के बहाना करने वाले, फल/सब्ज़ी वाले आदि किसी को अपने घर के अंदर किसी भी बहाने से नहीं घुसने दूंगा!!
आपको ये बाते केसी लगी आप कमेन्ट में जरूर लिखे
very important information
ReplyDeleteVery informative sir
ReplyDeleteVisit Gk in hindi 50 question answer for competitive exams
Visit-Indian history जीके सामान्यअध्ययन- 50 सबसे महत्वपूर्ण जीएस - जीके प्रश्न हिंदी में
Visit - सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जरूर पढें -Gk in hindi 50+Q&A -human body - normal temperature, water% etc - human body fact
Visit - सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जरूर पढें -Gk in hindi -Quiz gernal knowledge -भारतीय संविधान -quiz gk- quiz questions,quiz in hindi
Visit - सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जरूर पढें -Gk in hindi -Quiz gernal knowledge -Gernal science -quiz gk- quiz questions,quiz in hindi
Visit-Indian history Gk quiz in hindi -Indian history (भारतीय इतिहास) for ssc,upsc,Ias,pcs related exam
Very informative article
ReplyDelete1. Indian river (भारत की नदियाँ) । Indian river system : Indian geography
2. भारत के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य (National Parks and Wildlife Sanctuaries in India)